औषधीय गुणों से भरपूर है हरा धनिया
गुर्दों की सफाई में उपयोगी - "हरा धनिया"
10 ग्राम धनिया अच्छी तरह धोकर बारीक़ काट ले और इसे एक गिलास पानी में डालकर 10 मिनट तक उबाल ले। इसे ठंडा होने पर छान कर पी लें।
प्रतिदिन ऐसा करने से गुर्दे (KIDNEY) की सफाई हो जाती है तथा गन्दगी मूत्र के साथ बाहर निकल जाती है। यह उपयोग किसी भी समय कर सकते है।
हरा धनिया खून (Blood) को साफ करने में कारगर औषधि हैं।
Comments
Post a Comment