पाचन तंत्र को मजबूत बनाये (Human Digetive system)

आजकल की लाइफ स्टाइल बदल गयी है,जिसके कारण इंसान अपने खाने पे  ध्यान नही देता
जिसके करण  उसके पाचन तंत्र (Human Digestive System)  की शक्ति कमजोर हो जाती है,जिससे अपच गैस,एसिडिटी पेट दर्द आदि जैसी बीमारी जन्म लेती है।
पाचन तंत्र का आयुर्वेदिक इलाज:
बेलपत्र के फल से गूदा निकाल कर उसमें थोड़ा सा पानी और देसी खाण्ड डालकर अच्छे से  मिश्रण  कीजिये ।
उसके बाद छान कर सुबह खाली पेट सेवन कीजिए।
यह प्रक्रिया 21 से 26 दिन तक कीजिये।
ऐसा लगातार करने से आपकी पाचन शक्ति मजबूत होगी,और पेट की अन्य समस्याएं खत्म हो जाएंगी।

Comments