हार्ट अटैक से बचने का उपाय
- हार्ट अटैक का सबसे प्राथमिक लक्षण है सीने में दर्द होना जिसे अंगिनिया कहते है। यह एक pressure , heaviness या tightness जैसे महसूस होने लगता है। जो केवल बाएं तरफ नहीं होता बल्कि बिच में या दाए तरफ भी होता है। यह दर्द पेट के ऊपर की तरफ जाता है कभी बाए हाथ या कंधे की तरफ जाता है कई बार जबड़े में या दांत में भी दर्द हो सकता है।
- सांस की तकलीफ और पसीना आना प्रारम्भ हो जाता है।
- कुछ लोगो को गैस होने जैसे महसूस होता है।
- तो ये सारे हार्ट अटैक के लक्षण है।
गलत खान -पान, मानसिक तनाव,केमिकल द्वारा उगाए गए अनाज,सब्जी,फल,अत्यधिक मसाले दार,तेलीय भोजन करने से भी अत्यधिक बीमारियां बढ़ रही है।
हार्ट अटैक होने से बचने के उपाय
होमियोपैथी में Aconite 200 ML यह दवाई आपको
मार्केट में होमियोपैथी दवाई की दुकान में मिल जाएगी
इस दवाई को मरीज को दर्द होने पर उसकी जीभ में 1 बूंद दीजिये ,5मिनट के अंतर में 3 टाइम देनी है,तुरंत आराम मिलेगा।
आवश्यकता होने पर डॉक्टर से सम्पर्क करें।
Comments
Post a Comment