बिच्छु’के काटने पर शीघ्र करें ये इलाज ,जल्द ही आराम मिलेगा

गर्मियों के मौसम में विभिन्न प्रकार के कीड़े और   जहरीले जीव-जंतु  निकलने लगते है और ऐसे में बेहद सावधानी से रहने की आवश्यकता है। इन्ही जहरीले जीवों में से एक है बिच्छू। जी हाँ गर्मियों में ये भी घरों आदि में देखने को मिल जाते है। बिच्छू का डंक बहुत जहरीला होता है जिसके काटने से असहनीय पीड़ा होती है और तो और उपचार ना मिलने पर ये जानलेवा भी हो जाता है।


लक्षण

  • डंक वाली जगह में सुनापन
  • साँस लेने में कठिनाई
  • जीभ में सूजन होना और मुख में अत्यधिक लार आना
  • धुंधला दिखाई देना
  • मांसपेशियों का अचानक फड़कना
  • आँखों का फिरना
  • अल्प रक्तचाप
  • हृदय गति में परिवर्तन 
  • घबराहट होना।
  • अत्यधिक दर्द होना।
  • डंक वाले स्थान से रक्त बहना।
  • अगर किसी को भी बिच्छू ने डंक मार लिया है तो घबराए नही जल्दी से "Silicea200" नाम की दवाई आती है, इस दवाई की 2 बुुन्द डंक वाले स्थान पे डाल देंना है  इस दवाई को 10 मिनट  के अंतराल में 3 बार इस्तेमाल करना है, जल्दी ही डंक बाहर निकल  जायेगा तथा मरीज को जल्द ही दर्द से आराम मिलेगा।

Comments