हैजा है बेहद खतरनाक, ये लक्षण दिखे तो जल्द हो जाये सावधान
हैजा (Cholera) एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जिसका इलाज समय से न होने पर संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।हैजा वाइब्रियो कॉलेरी नामक जीवाणु के एंटेरोटॉक्सिन उतपन्न करने वाले स्ट्रेन (उपभेदों) के कारण होता है।
जो दूषित भोजन और पानी से फैलता है। यह गंदे हाथों और नाखूनों के माध्यम से भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रेषित हो सकता है, इस संक्रामक रोग की वजह से गंभीर दस्त की समस्या हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा हो जाती है।
Comments
Post a Comment