हैजा है बेहद खतरनाक, ये लक्षण दिखे तो जल्द हो जाये सावधान

हैजा (Cholera) एक ऐसी संक्रामक बीमारी है जिसका इलाज समय से न होने पर संक्रमित व्यक्ति  की मृत्यु भी हो सकती है।हैजा वाइब्रियो कॉलेरी नामक जीवाणु के एंटेरोटॉक्सिन उतपन्न करने वाले स्ट्रेन (उपभेदों) के कारण होता है। 
  जो दूषित भोजन और पानी से फैलता है। यह गंदे हाथों और नाखूनों के माध्यम से भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में प्रेषित हो सकता है, इस संक्रामक रोग की वजह से गंभीर दस्त की समस्या हो सकती है, जिससे डिहाइड्रेशन की स्थिति पैदा हो जाती है।

हैजा का उपचार जल्द से जल्द शुरू होना चाहिए, क्योंकि इस बीमारी के कारण मरीज की घंटों में मौत हो सकती है. उपचार का लक्ष्य उल्टी और दस्त के कारण हुई पानी की कमी और शारीरिक लवण के नुकसान की पूर्ति करना है।

हैजा से बचने के कुछ वैदिक उपाय
1.एक गिलास पानी में एक नींबू निचोड़ लें। इसमें एक चम्मच  मिश्री मिलाकर शिकंजी बनाकर नित्य इसका सेवन करे ।

2. कपूर हमेशा साथ रखने से भी हैजा अपना असर नहीं दिखाता।

3.भोजन में प्रतिदिन दो  नींबू का सेवन करने से हैजा का  खतरा नहीं रहता।

4.पुदीने का रस पीने से लाभ मिलता है ।

Comments